इंदौर। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन सब के बीच बीमारी से जुड़ी एक और चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे ब्लैक फंगस के 15 फीसदी मरीजों में संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंच गया है.
जानकारी के मुताबिक, एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस के अभी तक 368 मरीज भर्ती हुऐ हैं, इनमें से करीब 55 मरीजों के दिमाग तक संक्रमण फैल गया है. मरीजों के सीटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि इन मरीजों में सिरदर्द, उल्टी होना और हाथ में कमजोरी आने जैसे लक्षण थे.