इंदौर।प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) सहित निजी हॉस्पिटलों में ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं जहां पर लगातार उनका इलाज किया जा रहा है, इसी के साथ इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में लगातार ऐसे मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है, जिसके कारण कई मरीज ठीक हो कर घर भी रवाना हो रहे हैं, तो कई मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो रही है.
एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में ब्लैक फंगस का इलाज
इंदौर शहर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के शिकार कई मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए कुछ अस्पतालों को ज़िम्मेदारी दी गई है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है, हालांकि शासन प्रशासन ने इस बीमारी के मरीजों के लिए ताबड़तोड़ सरकारी और निजी अस्पतालों में इस बीमारी के उपचार के लिए दवाएं और बाकि ज़रूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल में भी ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा है, अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए शुरूवात में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन अब लोगों का इलाज किया जा रहा है.
एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 310 मरीज भर्ती