कांग्रेस प्रदेश सचिव ने साधा बीजेपी पर निशाना, विरोध प्रदर्शन में मजदूरी देकर बुलाए गए मजदूर - rakesh singh yadav
प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन में लोग नहीं आ रहे तो भाजपा नेता मजदूरों को पैसे देकर प्रदर्शन में शामिल कर रहे हैं.
धरना प्रदर्शन
इंदौर। देश में सबसे ज्यादा सदस्य संख्या और कार्यकर्ताओं होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए धरना स्थल पर लोग इकट्ठा करने के लिए दिहाड़ी मजदूरों को 200 रुपये मजदूरी देनी पड़ रही है. ये कहना है कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव का.