इंदौर। शिवराज सरकार में शुरू हुई संबल योजना में 20 करोड़ के घोटाले के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है. श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा इस मामले की जांच का आदेश देने के बाद कहा है कि ये आरोप चुनावी हैं और पार्टी के कार्यकर्ता हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
संबल योजना में हुए 20 करोड़ के घोटाले का बीजेपी ने किया खंडन, आरोपों को बताया चुनावी - Shivraj Sarkar
इंदौर में शिवराज सरकार में शुरू हुई संबल योजना में 20 करोड़ के घोटाले के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है
दरअसल, संबल योजना में 27 करोड़ रुपए में से 20 करोड़ का हिसाब नहीं मिलने पर महालेखाकार की आपत्ति के चलते हाल ही में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है. हाल ही में इंदौर में उनके द्वारा की गई घोषणा के बाद बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि संबल योजना में घोटाले से जुड़े यदि कोई भी तथ्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हैं, तो पार्टी इस मामले में हर तरह की जांच के लिए तैयार है.
इस मामले को लेकर इंदौर में वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लालवानी ने कहा है कि कमलनाथ सरकार फिलहाल जो भी आरोप लगा रही है वह सब चुनावी हैं. साथ ही उन्होंने कहा किर यह सभी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से लगाए जा रहे हैं, जहां तक गड़बड़ियों का सवाल है तो पार्टी हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार है.