मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Mayor Election 2022: बीजेपी ने नगर निगम और मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने में 'एक आदमी-एक पद' के सिद्धांत का पालन किया: एमपी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा - नगर निगम महापौर चुनाव के लिए भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर महापौर का चुनाव धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच हो रहा है. वे आज बीजेपी से मेयर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन दाखिल कराने इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. (MP Mayor Election 2022) (CM Shivraj slams Congress).

BJP one man one post principle in mp
एमपी में बीजेपी एक आदमी एक पद का सिद्धांत

By

Published : Jun 18, 2022, 10:49 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने आगामी निकाय और मेयर चुनावों के लिए टिकट देते समय कांग्रेस के विपरीत 'एक आदमी-एक पद' के सिद्धांत का पालन किया. कांग्रेस ने इंदौर, उज्जैन और सतना में मेयर चुनाव के लिए मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है.

एक व्यक्ति-एक पद का इस्तेमाल:इंदौर में भाजपा के मेयर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए, सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि "भाजपा ने महापौर पद के लिए अपने विधायकों को नहीं उतारा क्योंकि हमने 'एक व्यक्ति-एक पद' सिद्धांत का पालन किया, लेकिन कांग्रेस ने इसका पालन नहीं किया. उन्होंने ऐसा कोई सिद्धांत को नहीं माना. कांग्रेस मेयर चुनाव के लिए विधायकों को मैदान में उतार रही है. कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.

MP Mayor Election 2022: पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन, शिवराज बोले 'इंदौर में कांग्रेस का मेयर बना तो हमारे सपने बिखर जाएंगे'

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना: इंदौर में बीजेपी ने मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के खिलाफ पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव को टिकट दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तो वह विकास के लिए सरकारी खजाने में धन की कमी को जिम्मेदार ठहराते थे. वह कहते थे कि 'मामा' ने सरकारी खजाने को खाली कर दिया था. मैं औरंगजेब नहीं हूं जो खजाना खाली कर दूंगा.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details