इंदौर। इंदौर में मेडिकल स्टाफ के बाद अब पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ. घटना के बाद इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. चाहे कुछ भी हो जाए.
बीजेपी सांसद की चेतावनी, पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई - कोरोना वायरस
इंदौर में पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने सख्त चेतावनी दी है. सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. घटनाओं को अंजाम देने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में मेडिकल स्टाफ, पुलिस और अन्य लोगों के खिलाफ हो रही घटनाओं से प्रशासन परेशान हैं. जबकि इंदौर के जनप्रतिनिधि भी इन घटनाओं से नाराज हैं. बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि बार-बार समझाने के बावजूद भी घनी बस्तियों में रहने वाले लोग सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं करना चाहते. लेकिन अब सख्ती और ज्यादा होगी.
बीजेपी सांसद ने कहा कि चंदन नगर में फिर पुलिस पार्टी पर हमले की स्थिति बनी, इस घटना में इंदौर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है. इस बीच घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने अपना बयान सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा चंदन नगर इलाके में मनोबल गिराने वाली घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं होगी. सभी हमलवारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.