इंदौर।अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर जमकर सियासत हो रही है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने भी दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दीपिका पर राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही हैं.
छपाक पर सियासत, बीजेपी ने दीपिका पर लगाया राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप - बीजेपी सांसद शंकर लालवानी
इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाय है. उन्होंने कहा कि, दीपिका एक कलाकार हैं उन्हें हर मुद्दे को समझकर ही अपना पक्ष रखना चाहिए.
लालवानी ने कहा कि दीपिका एक कलाकार हैं, उन्हें जेएनयू नहीं जाना चाहिए था. अगर वे चली ही गईं. तो उन्हें हर मुद्दे और हर पक्ष पर अपनी बात रखनी चाहिए थी. सभी से बात करना चाहिए. लेकिन वे ऐसी स्थिति में एक पक्ष से मिलकर आ गईं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि, उनके इस कदम से सभी को ये लगेगा कि वे राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. दीपिका को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए. वे सभी पक्षों को समझकर ही अपना पक्ष रखें. बता दे कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. जिसके बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है.