इंदौर। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार आज अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर चुकी है. सरकार जहां अपनी कामकाज को शानदार बता रही है. तो वहीं बीजेपी लगातार सरकार के एक साल के कार्यकाल पर निशाना साध रही है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि, कमलनाथ सरकार का एक साल बेमिसाल नहीं, बल्कि बेहाल है.
ईटीवी भारत से बोले बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, कमलनाथ सरकार एक साल बेमिसाल नहीं, बेहाल
इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. जिससे हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा जिन वादों के साथ सरकार आई थी, उन्हीं वादों को लेकर कमलनाथ सरकार ने किसानों बेरोजगारों व्यापारियों समेत समाज के हर तबके को धोखा देने का काम किया है. न कर्जमाफ हुआ, न मुआवजा मिला और न ही राहत राशि दी गई. यह सरकार हर लिहाज से अपने एक साल के कामकाज में ही फ्लॉफ रही है.
केंद्र सरकार ने की पूरी मदद, हिसाब क्यों नहीं देती राज्य सरकार
शंकर लालवानी ने कहा कि, केंद्र सरकार हर मामले में राज्य सरकार की पूरी मदद करती है. उन्होंने कहा कि हमने इंदौर के विकास के लिए जो पैसा केंद्र सरकार से स्वीकृत कराया था. उसका हिसाब आज तक इस सरकार ने नहीं दिया है. जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है, तभी से हर वर्ग परेशान है. इंदौर स्मार्ट सिटी में शामिल था, लेकिन इस सरकार के आने के बाद स्मार्ट सिटी का भी रोक दिया गया है.