इंदौर।प्रदेश में सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर विरोध का दौर जारी है. इंदौर में फिर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सीएए कानून का विरोध जताया. जिसके बाद बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने विरोध करने वालों को राष्ट्रद्रोही करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस कानून से देश का कोई नुकसान नहीं है.
बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, CAA का विरोध करने वाले राष्ट्रद्रोही से कम नहीं - बीजेपी विधायक उषा ठाकुर
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने सीएए का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग राष्ट्रद्रोही से कम नहीं हैं. जब इस बिल से देश को कोई नुकसान ही नहीं है फिर इसका विरोध क्यों किया जा रहा है.
इंदौर में जिला योजना समिति की बैठक में सम्मिलित होने पहुंची उषा ठाकुर ने कहा जो लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. ऐसे लोगों ने इस एक्ट या कानून को पढ़ा या समझा नहीं है. क्योंकि ये कानून किसी भी समुदाय वर्ग विशेष या धर्म संप्रदाय के लोगों के खिलाफ नहीं है.
उषा ठाकुर ने कहा जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो देशद्रोही से कम नहीं है. उन्होंने कहा राज्य की कमलनाथ सरकार इस कानून को लागू होने से इसलिए नहीं रोक सकती. क्योंकि संसद के दोनों सदनों से पारित होने वाले कानून को राज्य सरकारें लागू करने से मना नहीं कर सकती. उषा ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ इस फैसले का विरोध कर मुख्यमंत्री पद की शपथ का भी उल्लंघन कर रहे हैं.