इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में चुनाव से पहले शंकर लालवानी द्वारा बीजेपी के झंडे का चोला चढ़ाने को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर खजराना गणेश मंदिर को बीजेपी के झंडे का चोला चढ़ाया है. चुनाव से पहले चोला चढ़ाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. इस मामले में इंदौर के बीजेपी प्रत्याशी और खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पर केस भी दर्ज किया गया था.
पुजारी पर केस दर्ज होने के बाद से खजराना मंदिर पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, अब विधायक रमेश मेंदोला ब्राह्मण समाज के साथ खजराना गणेश को कमल का फूल और बीजेपी के झंडे का चोला चढ़ाने पहुंच गये और बीजेपी का चोला चढ़ाने को लेकर सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए विधायक मेंदोला ने कलेक्टर से माफी मांगने की बात कही है. मेंदोला ने आचार संहिता हटने के साथ ही ट्रांसफर शुरू होने पर कहा कि ये ट्रांसफर उद्योग है, आपको भी किसी का तबादला कराना है तो रुपए लेकर जाएं और ट्रांसफर करवा लें.