मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मेंदोला का कांग्रेस पर तंज, कहा -कांग्रेस के पास नहीं है ईमानदार नेता

इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पर तंज कसत हुए कहा कि इंदौर में कांग्रेस के पास ईमानदार और मेहनती उम्मीदवार नहीं है, इसलिए वह बाहर से उम्मीदवारों की आउटसोर्सिंग में करने की कोशिश में लगे हैं.

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला

By

Published : Apr 1, 2019, 10:05 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट इंदौर पर बीजेपी-कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास ईमानदार और मेहनती उम्मीदवार नहीं है, इसलिए वह बाहर से उम्मीदवारों की आउटसोर्सिंग में करने की कोशिश में लगे हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि इंदौर में कांग्रेस के पास ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं है जो आम जनता की समस्याओं को हल कर सके, यही वजह है कि कांग्रेस कभी इंदौर सीट से सलमान खान का नाम लेती है तो कभी राहुल द्रविड़ को उतारने की चर्चा चलने लगती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार न होना उनकी अपमानजनक स्थिति को दर्शाता है. क्योंकि उन्हीं के पार्टी के नेता यहां के नेताओं को योग्य उम्मीदवार नहीं मानते.

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशान. देखे वीडियो

हालांकि इंदौर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी की तरफ से इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए रमेश मेंदोला लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि भले ही इंदौर में बीजेपी का प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी ने यहां सियासी तैयारियां शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details