मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने की DIG से मुलाकात, कहा-शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस रहे सतर्क - बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय

इंदौर शहर में सीएए के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पुलिस ने भी उन्हें शहर में शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया है.

mla akash vijayvargiya
आकाश विजवयर्गीय, बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 28, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:39 PM IST

इंदौर। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में सीएए के मामलें में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्दों पर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र से मुलाकात की. विजयवर्गीय ने डीआईजी से इस तरह के विरोध प्रदर्शनों पर नजर बनाए रखने की मांग की है. तो डीआईजी ने विधायक को शहर में शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया है.

आकाश विजवयर्गीय ने की डीआईजी से मुलाकात

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में जिस तरह से सीएए और एनआरसी के मामले में विरोध प्रदर्शन सामने आ रहे हैं उससे शहर की फिजा खराब हो रही है. इसिलए उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि वह ऐसे विरोध प्रदर्शन पर विशेष नजर रखें.

सोशल मीडिया के माध्यम से भी आकाश विजयवर्गीय को सूचना मिली थी की हैदराबाद के सांसद असद्दुदीन ओवैसी भी इंदौर आ रहे हैं. इन्ही सब मुद्दों पर आकाश विजयवर्गीय ने डीआईजी से मुलाकात की. पुलिस ने भी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधायको आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details