मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार पर बरसे सज्जन वर्मा, कहा- पीएम मोदी और शाह भगवान राम के भी सगे नहीं हैं - बीजेपी

इंदौर में एक चुनावी सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी और अमित शाह पर धार्मिक भावानाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है, वर्मा ने कहा कि ये हर चुनाव में राम मंदिर को एजेंडा बनाते हैं और फिर भूल जाते हैं.

सभा संबोधित करते सज्जन वर्मा

By

Published : Apr 25, 2019, 3:08 AM IST

इंदौर। बीजेपी जहां राष्ट्रवाद और एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर मतदाताओं से फिर सरकार बनाने की गुहार लगा रही है वहीं कांग्रेसी अब राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों पर सरकार की कथनी करनी उजागर करने में जुटी है. इंदौर में बीजेपी के राम मंदिर एजेंडे का सच इंदौर में कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा एक कहानी सुना कर उजागर किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया.

सभा संबोधित करते मंत्री सज्जन वर्मा

कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के समर्थन में आयोजित एक समारोह में कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने बताया बीजेपी की सरकार केंद्र में रही लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने भगवान राम लला को भी धोखा देने से नहीं बख्शा. इस दौरान उन्होंने एक रोचक कहानी सुनाकर भाजपा का राम मंदिर और धारा 370 पर रुख उजागर किया, उन्होंने कहा मोदी और शाह भगवान राम के भी सगे नहीं हैं, क्योंकि यह हर चुनाव में उन्हें एजेंडा बनाते हैं और फिर काम निकल जाने पर यूं ही छोड़ देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details