इंदौर।कानून का पालन करवाना भी पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. रसूख और नेतागिरी पुलिस जवानों पर भारी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में, जहां देर रात कानून का पालन करवाने गए आरक्षक को अभद्रता का शिकार होना पड़ा. पूरे मामले में आरक्षक ने आला अधिकारियों को सूचना दी है, वही रोज नामचे में भी शिकायत की है.
बीजेपी नेता के लड़के ने आरक्षक से की अभद्रता, सूख और नेतागिरी पुलिस जवानों पर भारी - Sadar Bazar Police Station
इंदौर में कानून का पालन करवाना भी पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. रसूख और नेतागिरी पुलिस जवानों पर भारी पड़ रही है.
सदर बाजार थाने में पदस्थ आरक्षक राजेश डीडवानिया अपने साथी जवान के साथ क्षेत्र की दुकानें बंद करा रहे थे, तो भाजपा नेता कमाल खान के बेटे मांस खान ने आरक्षक के साथ बदसलूकी है. इस दौरान भाजपा नेता के लड़के ने आरक्षक को थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं उसके दोस्तों ने भी आरक्षकों के साथ मारपीट की.
जिस जगह यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस जगह पर कुछ दुकानें चालू थी. भाजपा नेता का लड़का अपने अन्य मित्रों के साथ बैठकर वहां पर किसी तरह का कोई नशा कर रहा था. इसी बात पर आरक्षक ने उन्हें टोका था. जिसके बाद इन सभी ने आरक्षक पर हमला कर दिया.