इंदौर।चुनावी दंगल में मैदान मारने के लिए प्रत्याशी जितना वोटरों को रिझाने का जतन कर रहे हैं, उतनी ही लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ रहे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में कैंपेन चला रही हैं. इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के सर्मथन में सोशल मीडिया के जरिए लगातार प्रचार किया जा रहा है.
इंदौर बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने बताया कि इंदौर बीजेपी की संभागीय कार्यालय में आईटी सेल की टीम ये जिम्मेदारी संभाल रही है. जहां आईटी सेल के सदस्य विपक्षियों के संदेशों-आरोपों का जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी हालांकि, सोशल मीडिया पर कांग्रेस भी पीछे नहीं है, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार शुरु कर दिया है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गए कामों को भी सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है, वहीं बीजेपी आईटी सेल पोस्ट किए गए कंटेंट की खामियां निकाल कर उनका जवाब दे रही है.
खास बात ये है कि सोशल मीडिया के वार रूम की जिम्मेदारी भी युवाओं को ही सौंपी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा सके. सोशल मीडिया के जरिये अधिक से अधिक लोगों तक कम समय में अपनी बात पहुंचाई जा सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर अपनी खास नजर बनाए हैं, जबकि सोशल मीडिया पर हो रहे सियासी दलों के प्रचार पर चुनाव आयोग की टीम भी नजर रख रही है.