इंदौर। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों पहले आसीएच रेस्टोरेंट और कॉफी पी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों पुलिसकर्मी कंट्रोल रूप परिसर तक आए. जहां टीआई हाकम सिंह ने महिला एएसआई को गोली मारी, इसके बाद खुद अपनी जान दे दी.
TI Shoot Lady ASI: इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में ASI को गोली मार TI ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग की आशंका - indore latest news
भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में महिला ASI रंजना खंडे को गोली मारी (firing in indore police control room) और खुद की कनपटी पर भी गोली चला कर सुसाइड कर लिया (TI suicide in Indore). घायल महिला एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीआई की मौके पर मौत: इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई हाकम सिंह पवार ने पहले ASI रंजना खंडे के सीने पर गोली चलाई. बाद में थाना हाकम सिंह पवार ने सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर भी गोली चला दी. गोली लगते ही थाना प्रभारी हाकम सिंह की मौत हो गई. साक्ष्य जमा करने मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंची. टीआई हुकम सिंह पंवार भोपाल के श्यामला हिल्स में पदस्थ थे और 2 दिन की छुट्टी पर इंदौर आए थे. मामले में कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने प्रेम प्रसंग के मामले की आशंका जताई है. वहीं दिनदहाड़े पुलिस मुख्यालय में गोली चलने से हड़कंप मच गया.