इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई तरह के खुलासे हो (Bhaiyyu Maharaj Suicide Case)रहे हैं . आरोपी पक्ष के वकील ने भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आयुषी ने भी अपने पूर्व के बयानों का हवाला देते हुए विरोधियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. आने वाले दिनों में अदालत इस मामले में फैसला भी सुना सकता है.
मुझे बदनाम करने की साजिश- भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी
भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई इंदौर की जिला कोर्ट में पूरी हो चुकी है. करीब 50 से ज्यादा गवाहों के बयान भी हो चुके हैं. आने वाले दिनों अदालत इस हाई प्रोफाइल केस में फैसला सुना सकता है. कोर्ट के निर्णय से पहले आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर चल पड़ा है. भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी को ही महाराज की आत्महत्या का दोषी बताया था. (ayushi accused palak of maharaj death)जब इस बात की जानकारी आयुषी को लगी तो उन्होंने पूरे मामले में अपना पक्ष सामने रखा. आयुषी ने कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है. भय्यू महाराज से मैंने बकायदा रीति रिवाज के साथ शादी की है.
सेवादार पलक है भय्यू महाराज की मौत की जिम्मेदार-आयुषी
भय्यू महाराज की दूसर पत्नी आयुषी ने ईटीवी भारत को बताया कि 2 साल पहले जब भय्यू महाराज सुसाइड केस में पुलिस जांच कर रही थी, उस समय हरदा में भय्यू महाराज पर दबाव डालकर सेवादार पलक कई तरह की पूजा करवाती थी. ये बयान आयुषी ने 2 साल पहले पुलिस को दिए बयान दिए थे. छह महीले पहले भी आयुषी ने कोर्ट में ऐसा ही बयान दिया था. पिछले दिनों सेवादार पलक की व्हाट्सएप चैट्स कोर्ट में पेश की गई थी. आयुषी का दावा है कि इस चैट से भी मेरे बयानों की पुष्टि होती है.
मुझसे कोई बात नहीं छिपाते थे महाराज-आयुषी
भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने यह भी बताया कि भय्यू महाराज से उन्होंने पूरी धार्मिक रीति रिवाज से शादी की थी. आयुषी ने बताया कि पलक 2015 से भय्यू महाराज के साथ थी. लेकिन पलक पर भय्यू महाराज कभी विश्वास नहीं करते थे. जिसके कारण उन्होंने उससे शादी नहीं की. अगर पलक ठीक-ठाक लड़की होती तो भय्यू महाराज पलक से शादी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. आयुषी ने (Indore court decision in Bhaiyyu Maharaj Suicide Case )कहा कि भय्यू महाराज हर बात मुझसे शेयर करते थे. आयुषी ने यह भी बताया कि जिस तरह से भय्यू महाराज को पलक और अन्य लोग परेशान कर रहे थे, इसके बारे में भी भय्यू महाराज ने उन्हें बताया था. आयुषी के दावा कि सेवादार पलक की व्हाट्सएप चैट से भी उनके दावे की पुष्टि होती है.