मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जादू-टोने के आरोप में भिड़े दो परिवार, DIG के पास पहुंची शिकायत - इंदौर में जादू टोने के आरोप में पिटाई

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में जादू-टोने के आरोप में दो परिवार आपस में भिड़ गए, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Fight in two families
दो परिवार में मारपीट

By

Published : Jul 1, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 6:06 PM IST

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में जादू-टोने के नाम पर एक परिवार ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया, जब पीड़ित हमले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो किसी तरह की कोई कार्रवाई न करते हुए मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर वापस भेज दिया गया, जबकि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद है. कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंचा और आपबीती सुनाई.

दो परिवार में मारपीट

क्या है मामला
तिवारी परिवार और चौहान परिवार में जादू टोने की बात को लेकर विवाद हो गया था. तिवारी परिवार ने चौहान फेमिली पर आरोप लगाया कि चौहान फैमिली आए दिन जादू-टोना करती है और जब उनसे बात करो तो विवाद करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चौहान परिवार देर रात नींबू मिर्च व काला कपड़ा जलाकर तिवारी परिवार के घर के सामने फेंक देता है. कई बार इस बात का विरोध किया, लेकिन चौहान फेमिली हर बार मुकर जाती थी.

कैसे चला पता
चौहान परिवार के बात न मानने पर तिवारी फेमिली ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिया, जिसके बाद चौहान परिवार के सारी करतूत एक रात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद तिवारी परिवार और चौहान परिवार में जादू-टोने की बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा और चौहान परिवार ने तिवारी परिवार पर हमला कर दिया, जिसके कारण परिवार की महिला व अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Last Updated : Jul 1, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details