इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में परदेशी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
छात्रा ने फंदे पर लटक कर दी जान
घटना इन्दौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर की बताई जा रही है, बता दें कि नंदा नगर में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती रिया शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के समय परिजन घर के बाहर गए थे. छात्र की बड़ी बहन एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है, वह हॉस्पिटल में थी, तो वहीं पिता घर में ही एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते थे. इस दौरान वह भी अपने काम में व्यस्त थे, वहीं युवती ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, जब पिता ने देखा कि उनकी लड़की रिया घर में नजर नहीं आ रही है. इसके बाद उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद बड़ी बहन जो कि एक हॉस्पिटल में नर्स है, सानिया शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी बहन घर पर पहुंची और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.