ईटीवी भारत डेस्क : इस साल 5 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. बसंत पंचमी का दिन विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की उपासना के साथ ही जाग्रत मुहूर्त के लिए भी जाना जाता है. साल में एक दिन पड़ने वाला यह पर्व बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि बसंत पंचमी (basant panchami 2022) के बाद ही परीक्षाओं की शुरुआत होती है.
मान्यता है कि बसंत पंचमी पर शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है. बसंत पंचमी (basant panchami 2022) को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने (basant panchami muhurat) बताया है कि पंचमी तिथि 5 फरवरी की रात्रि 3:50 से प्रारंभ हो जाएगी. 5 फरवरी को पूरा दिन पंचमी तिथि का मान होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पंचमी तिथि की पूजा सुबह सूर्य उदय से लेकर 9:00 बजे तक करना ही श्रेयस्कर माना जाता है क्योंकि यह सबसे उत्तम मुहूर्त होता है.
ये भी पढ़ें :सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल 7 राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 5 को मिलेगा रोजगार धन-प्रॉपर्टी का सुख
विद्यार्थी रखें इन बातों का ध्यान