इंदौर। झाबुआ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टिया अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में लोगों का रुझान सीएम कमलनाथ की तरफ है और झाबुआ का चुनाव कांग्रेस अच्छे बहुमत से जीतेगी.
बाला बच्चन ने किया कांग्रेस की जीत का दावा गृहमंत्री बाला बच्चन ने झाबुआ उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि उपचुनाव के दौरान लंबे समय तक झाबुआ में रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों का रुझान मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ देखा है और यही रुझान वोटों में परिवर्तित होगा, जिससे कांग्रेस को झाबुआ में अच्छी जीत मिलेगी. चुनाव में सरकारी मशीनरी के प्रयोग के आरोपों पर गृहमंत्री ने कहा कि जैसे ही पांच बजे चुनाव कैंपेनिंग बंद हुई थी कांग्रेस के सभी मंत्री और कार्यकर्ता आचार संहिता वाले स्थानों से बाहर हो गए थे.
बाला बच्चन ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर वहां रुके और कानून को हाथ में लेने की कोशिश की थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जबकि कांग्रेस पर पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. 24 तारीख के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे.
हर पहलू पर हो रही हनीट्रैप की जांच
हनीट्रैप मामले पर बाला बच्चन ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और प्रदेश के मोस्ट सीनियर आईपीएस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी इस पूरे मामले में शामिल होंगे वह कानूनी कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे. जबकि कुछ नामों के उजागर ना होने पर गृहमंत्री ने कहा कि एक साथ पूरी रिपोर्ट तैयार होने पर सारे नाम उजागर किए जाएंगे. वहीं मंत्रिमंडल में बदलाव पर गृह मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस कमेटी का मामला है. पहले उपचुनाव के रिजल्ट आ जाए उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.