इंदौर।मानपुर थाने में पदस्थ एएसआई धनसिंह पटेल को डीआईजी ने बर्खास्त कर दिया है. मामले की जांच महु एडिशनल एसपी ने की. जिसमें एएसआई दोषी पाया गया, जिसके बाद डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने एक्शन लिया और एएसआई को बर्खास्त कर दिया. डीआईजी हरिनारायणा चारी मिश्र ने बताया एएसआई के खिलाफ वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जो जांच में सही पाई गईं हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर एएसआई धन सिंह पटेल को बर्खास्त कर दिया गया.
26 हजार की रिश्वत लेने वाला ASI बर्खास्त , डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र की कार्रवाई - Bargonda police station in Indore
26 हजार की रिश्वत लेने के मामले में इंदौर के मानपुर थाने में पदस्थ रिश्वतखोर एएसआई धन सिंह पटेल के खिलाफ डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने एक्शन लेकर उसे बर्खास्त कर दिया है.
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र
थाने में शिकायत दर्ज करवा चुके कुछ पीड़ितों ने ये भी आरोप लगाए थे कि एएसआई धन सिंह पटेल जांच में रुपए लेकर आरोपियों को बाहर करने की भी कोशिश करता था. एक फरियादी ने रिकॉर्डिंग सहित सबूत पेश किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. डीआईजी ने पूरे स्टाफ को निर्देशित किया है कि आम पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने और रिश्वतखोरी करने के मामले को वे अब गंभीरता से लेंगे और किसी को भी बख्शा नही जाएगा.
Last Updated : Jul 22, 2020, 9:07 PM IST