इंदौर। शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बड़गोंदा थाना क्षेत्र स्थित बेरछा रेंज के आसपास सेना के (bombs recovered from villagers) तलाशी अभियान में 10 से ज्यादा बम मिले हैं. इन बमों को सेना ने डिफ्यूज (Army Defuses bombs In Indore) कर दिया. बेरछा में ही एक आपसी झगड़े के दौरान एक युवक ने बम विस्फोट कर दिया था. धमाके में 17 लोग घायल हुए थे और 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान जो बम इस्तेमाल किया गया था वह आर्मी के इस्तेमाल करने वाला बम था. इस मामले के सामने आने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था जिसमे 10 जिंदा बम मिले हैं.
Army Defuses bombs In Indore बेरछा फायरिंग रेंज के पास ग्रामीणों के घरों से मिले 10 जिंदा बम, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन - सेना ने सभी बम को डिफ्यूज किया
बेरछा में ही एक आपसी झगड़े के दौरान एक युवक ने बम विस्फोट कर दिया था. धमाके में 17 लोग घायल हुए थे और 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान जो बम इस्तेमाल किया गया था वह आर्मी (Army Defuses bombs In Indore) के इस्तेमाल करने वाला बम था. इस मामले के सामने आने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने तलाशी (bombs recovered from villagers) अभियान चलाया था जिसमे 10 जिंदा बम मिले. बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.
तलाशी के दौरान मिले 10 जिंदा बम:बड़गोंदा की घटना सामने आने के बाद पुलिस, सेना के साथ मिलकर फायरिंग रेंज के आसपास के इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग में जुटी हुई है. जिस जगह पर पिछले दिनों बम विस्फोट की घटना हुई थी उस जगह के आसपास ही जब घरों की तलाशी ली गई तो तकरीबन दस बम पुलिस ने जब्त किए. इन बमों को सेना को सौंपा गया. सेना ने बमों को डिफ्यूज कर दिया है.
बम विस्फोट करने वाले की भी हुई मौत:पिछले दिनों महिला से अवैध संबंधों के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया था. यह आर्मी का इस्तेमाल किए जाने वाला ग्रेनेड था. इस पूरे घटनाक्रम में तकरीबन 17 लोग घायल हुए थे. घटना के दौरान एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही बम फेंकने वाले विशाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इसी घटना के बाद सेना औऱ बड़गोंदा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन बेरछा स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की तलाशी ली गई इस दौरान तकरीबन दस डिफ्यूज बम मिले जिन्हें पुलिस ने सेना के सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में ग्रामीण एसपी भगवंती विरदे का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस घटना में बम का इस्तेमाल हुआ था उसे लेकर भी कुछ और खुलासे हो सकते हैं.