मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Amarnath Yatra: अमरनाथ दर्शन को गए इन्दौर के तीन श्रद्धालु हुए लापता, इन्दौर जिला प्रशासन जुटा रहा जानकारी - Indore district administration is gathering information

अमरनाथ यात्रा के अलग-अलग मार्गों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. गुम हुए श्रद्धालुओं में तीन इंदौर के भी हैं. लगातार उन्हें वहां खोजा जा रहा है, फिलहाल अभी इस पूरे मामले में प्रशासन किस तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा है. मात्र जो जानकारी मध्यप्रदेश सरकार से उन्हें उपलब्ध करवाई गई है, उसी के आधार पर तीन यात्रियों की जानकारी निकाली जा रही है.

Three devotees of Indore missing due to cloudburst in Amarnath
अमरनाथ में बादल फटने से इंदौर के तीन श्रद्धालु गुमशुदा

By

Published : Jul 11, 2022, 5:33 PM IST

इंदौर। अमरनाथ में बादल फटने के कारण कई यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई यात्री अभी भी गुमशुदा हैं. जिनमें इंदौर के भी 3 यात्री बताए जा रहे हैं, लेकिन उन यात्रियों की अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी उनके परिजनों के पास नहीं है और न ही इंदौर प्रशासन को मिल रही है. लगातार उनको विभिन्न जगहों पर ढूंढा जा रहा है.

Amarnath Yatra: MP के कई श्रद्धालु फंसे, भोपाल, सागर, दमोह, खंडवा के सभी यात्री सुरक्षित, 2 महिलाओं को आई चोट, परिजनों से हुई बात

इंदौर के तीन श्रृद्धालु गुमशुदा: अमरनाथ यात्रा में कैंप के पास बादल फटने के कारण जहां कई यात्रियों की मौत हो गई, तो कई यात्री अभी भी गुमशुदा हैं. इंदौर से बड़ी संख्या में यात्रियों का जत्था अमरनाथ दर्शन करने के लिए जाता है और वहां पर जब घटनाक्रम हुआ तो इंदौर के भी कुछ यात्री गए हुए थे और उनमें से तीन यात्रियों की जानकारी अभी तक नहीं मिल रही है. इस को लेकर जहां मध्य प्रदेश सरकार लगातार उन तीन गुमशुदा हुए यात्रियों की जानकारी खंगालने में जुटी हुई है, तो वही इंदौर जिला प्रशासन भी लगातार उनकी जानकारी निकालने में जुटा हुआ है.

इंदौर से गए 3 लोगों में कल्लू राठौर निवासी बाणगंगा की जानकारी लगी है और उसके परिजनों की भी जानकारी निकाली गई है. जानकारी निकालने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल बंद आ रहा है - पवन जैन, एडीएम

जानकारी जुटा रहा प्रशासन: प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि कल्लू राठौर अपने परिजनों के साथ इंदौर के लिए निकल चुके हैं. इसकी तस्दीक करने के लिए एक टीम को बाणगंगा क्षेत्र स्थित उसके घर भी भेजा गया, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है. इसी के साथ एक मनीष पांडे नामक व्यक्ति के भी गुमशुदा होने की जानकारी सामने आई है. उसके बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी उसके बारे में प्रशासन को नहीं लगी है. इसको लेकर अमरनाथ प्रशासन मनीष पांडे नाम के यात्री के बारे में जानकारी निकाली गई और वहां पर बकायदा अलाउंसमेंट भी करवाया गया, लेकिन अभी तक मनीष पांडे की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details