इंदौर। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के चर्चे देश-विदेश में अभी तक हो रहे हैं. अल्लू अर्जुन का एटीट्यूड और स्टाइल के साथ ही फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. फैंस और दर्शक पुष्पा' में अल्लू अर्जुन का हैंड जेस्चर देखकर इतने इम्प्रेस हो गए हैं कि उन्हें कॉपी करना शुरू कर दिया है और शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ स्टाइल छा गए और कई वीडियो चैलेंज शुरू हो गए. जिसमें फैंस ने अल्लू के हैंड जेस्चर को कॉपी किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन का यह हैंड जेस्चर नया नहीं है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज से कॉपी किया हैंड जेस्चर?
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि अल्लू अर्जुन का दाढ़ी के नीचे से हाथ फिराने वाला हैंड जेस्चर किसी और से प्रेरित था. यह वीडियो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल का है. माना जा रहा है कि अल्लू का स्टाइल शहनाज से प्रेरित है. जिसमें शहनाज गिल को अल्लू अर्जुन जैसा हैंड जेस्चर करते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम से सामने आया है जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज गिल बिग बॉस के घर में खड़ी हैं और उसके सामने कोई बैठा है. वीडियो में वह अपनी ठोढ़ी के नीचे हाथ फिरा रही हैं.