मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इस वजह से इंदौर पुलिस ने जिला जेल से आकाश विजयवर्गीय को फिर किया गिरफ्तार - इंदौर पुलिस

इंदौर पुलिस ने एक पुराने मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आकाश पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने का मामला दर्ज था, जिसमें वे कई दिनों से फरार चर रहे थे.

बीपीएस परिहार, सीएसपी

By

Published : Jun 27, 2019, 10:02 PM IST

इंदौर। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अब पुलिस एक पुराने मामले में जेल पहुंचकर आकाश को गिरफ्तार किया है. आकाश ने हाल ही में राजवाड़ा पर बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया था, इस दौरान आकाश पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था, आज इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल में आकाश को गिरफ्तार किया है.

निगम कर्मचारी को बल्ले से पीटना आकाश विजयवर्गीय को भारी पड़ गया क्योंकि कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद से ही जमानत के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन जमानत अभी तक नहीं मिल सकी है, ऊपर से पुलिस पुराने मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में आकाश का केस अब भोपाल पहुंच चुका है, जहां शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई होगी.

एक और मामले में इंदौर जेल से की गई आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी
पिछले दिनों प्रदेश सरकार के खिलाफ इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर आकाश विजयवर्गीय ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया था. उस प्रदर्शन में आकाश विजयवर्गीय के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला भी फूंका था, जिसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने के अलावा अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया था.प्रदर्शन के मामले में आकाश लगातार फरार चल रहे थे, इसी दौरान बुधवार को निगम अधिकारी की पिटाई के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और जब पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने तत्काल जिला जेल में बंद आकाश विजयवर्गीय को जेल पहुंचकर गिरफ्तारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details