इंदौर। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अब पुलिस एक पुराने मामले में जेल पहुंचकर आकाश को गिरफ्तार किया है. आकाश ने हाल ही में राजवाड़ा पर बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया था, इस दौरान आकाश पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था, आज इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल में आकाश को गिरफ्तार किया है.
इस वजह से इंदौर पुलिस ने जिला जेल से आकाश विजयवर्गीय को फिर किया गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने एक पुराने मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आकाश पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने का मामला दर्ज था, जिसमें वे कई दिनों से फरार चर रहे थे.
बीपीएस परिहार, सीएसपी
निगम कर्मचारी को बल्ले से पीटना आकाश विजयवर्गीय को भारी पड़ गया क्योंकि कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद से ही जमानत के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन जमानत अभी तक नहीं मिल सकी है, ऊपर से पुलिस पुराने मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में आकाश का केस अब भोपाल पहुंच चुका है, जहां शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई होगी.