इंदौर।एमपी केमिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब जन जागरण का अनूठा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सुबह 11बजे और शाम 7 बजे शहर भर में गाड़ियों के सायरन बजाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और कोरोना से बचाव की अपील की जा रही है. आज इंदौर के प्रशासन के साथ बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में सायरन बजाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के अभियान की शुरुआत की.
आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बजाया सायरन
इंदौर में हर दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और नए मामले तेजी से आ रहे हैं. संक्रमित लोगों की संख्या रोज 300 से 400 तक पहुंच रही है. इंदौर में लगभग हर दिन औसत 380 तो प्रदेश में 1500 केसेज सामने आ रहे हैं. इसकी वजह संक्रमण के प्रति लोगों की लगातार लापरवाही है. ना तो लोग मास्क लगाने को लेकर गंभीर हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को तैयार हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सायरन बजाने के अभियान की शुरुआत के साथ ही इंदौर में शहर के तमाम अधिकारियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर सायरन बजाया और अभियान की शुरुआत की.