मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिकायत के बाद गुंडों ने की होटल संचालक की पिटाई, पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, पीड़ित ने बड़ा कदम उठाने की बात कही - Indore hotel owner assaulted

इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. यहां के गुंडे, बदमाश और अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि जेल जाने का तनिक डर नहीं है. लसूड़िया इलाके से एक ऐसा ही मारपीट का मामला आया है जिसमें पुलिस पर आरोपियों के संरक्षण का आरोप है. (assault video viral in indore)

Police protection to criminals in Indore
शिकायत के बाद गुंडों ने की होटल संचालक की जमकर पिटाईशिकायत के बाद गुंडों ने की होटल संचालक की जमकर पिटाई

By

Published : Apr 5, 2022, 2:28 PM IST

इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराध में किसी तरह कि कमी नहीं आ रही है. जेल से छूटकर वापस आए बदमाशों ने लसूड़िया इलाके में फिर एक बार मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ के साथ संचालक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. मारपीट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System Indore) पर भी सवाल उठने लगे हैं.(indore crime news)

होटल में तोड़फोड़ और मारपीट : घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र का नामी गुंडा सूरज और उसके बड़े भाई निखिल के शाथ दो अन्य के खिलाफ होटल संचालक ने पिछले दिनों प्रकरण दर्ज करवाया था. बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस इन्हें गिरफ्तार था. लेकिन दूसरे दिन ही वापस लौट आए और होटल में तोड़फोड़ कर संचालक यशराज की जमकर पिटाई कर दी. फरियादी ने एक बार फिर शिकायत की लेकिन पुलिस ने अब तक बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. (assault video viral in indore)

शिकायत के बाद गुंडों ने की होटल संचालक की जमकर पिटाई
शिकायत के बाद गुंडों ने की होटल संचालक की जमकर पिटाई

बदमाश ने कर्मचारी को पीटा, घटना CCTV में कैद

पुलिस पर गंभीर आरोप : होटल संचालक के भाई नितिन गावड़े ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. इनके मुताबिक गुंडे, बदमाश और अपराधियों को पुलिस का संरक्षण है. संरक्षण के चलते यह वसूली करते हैं. मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद भी पुलिस उचित कार्रवाई करने में असफल रहती है. शिकायत करने के बाद गुंडे वापस आ गए और मारपीट की, यदि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details