इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराध में किसी तरह कि कमी नहीं आ रही है. जेल से छूटकर वापस आए बदमाशों ने लसूड़िया इलाके में फिर एक बार मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ के साथ संचालक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. मारपीट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System Indore) पर भी सवाल उठने लगे हैं.(indore crime news)
होटल में तोड़फोड़ और मारपीट : घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र का नामी गुंडा सूरज और उसके बड़े भाई निखिल के शाथ दो अन्य के खिलाफ होटल संचालक ने पिछले दिनों प्रकरण दर्ज करवाया था. बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस इन्हें गिरफ्तार था. लेकिन दूसरे दिन ही वापस लौट आए और होटल में तोड़फोड़ कर संचालक यशराज की जमकर पिटाई कर दी. फरियादी ने एक बार फिर शिकायत की लेकिन पुलिस ने अब तक बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. (assault video viral in indore)