भोपाल।हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Javed Habib spitting Case) के एक हेयर ड्रेसिंग शो का महिला के बालों में थूकने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में फंसे हबीब इस पूरे मामले पर माफी मांग चुके हैं. गुरूवार को उनकी कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ (company ceo apologized)भी सामने आए और उन्होंने ने भी पूरे मामले पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो मजाक में शूट किया गया था. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. भविष्य में कंपनी की तरफ से कभी भी ऐसा नहीं किया जाएगा. उन्होंने इसका विरोध कर रहे लोगों से कंपनी के छोटे फ्रेंचाइजी को परेशान न करने की गुहार भी लगाई है.
वेंकट रवि ने क्या कहा
कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) वेंकट रवि ने मीडिया में आकर पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं सभी संबंधित पक्षों से माफी मांगता हूं. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं फिर भी अगर कुछ लोगों को इससे ठेस पहुंची है तो कंपनी की तऱफ से वे लोगों से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जावेद हबीब भी जन भावनाओं की कद्र करते हैं. हालांकि हम मानते हैं कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के चलते इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल देकर देकर हमारे छोटे फ्रेंचाइजीज को परेशान कर रहे हैं. उन लोगों को सैलून बंद करने की धमकियां दी जा रही हैं. ऐसी धमकी और सैलून में तोड़फोड़ से कई लोगों का रोजगार प्रभावित होगा.