मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

DAVV में जल्द शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षाओं पर फिलहाल रहेगी रोक - अहिल्याबाई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द

इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर दी गई हैं. लेकिन विश्वविद्यालय में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरु की जाएगी.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jun 19, 2020, 1:27 PM IST

इंदौर। प्रदेश में राज्य शासन के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आयोजित की सभी परीक्षाएं फिलहाल अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं. जिससे इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में भी परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन नवीन सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों में जुट गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, तो अन्य विषयों के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

DAVV में जल्द शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया

विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में संचालित किए जाने वाले विभागों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू हो गई है. जिसमें प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया सीईटी के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी. तो अन्य कोर्स की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

सीईटी को लेकर बीते वर्ष हुए विवाद के बाद विश्वविद्यालय ऐहतियात के तौर पर यह कदम विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उठाया है. जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से सहमति ली गई है. विभागाध्यक्ष की बैठक के बाद प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया सीईटी के माध्यम से व अन्य कोर्स में ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाने पर सहमति बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details