इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 885.15 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ है. गांजे की खेप सोनपुर ओडिशा से मंगवाई गई थी जो दतिया में लाई जा रही थी. पुलिस आरोपियों से बारीकी से पूछताछ कर रही है. मादक पदार्थों की सप्लाई में कौन-कौन शामिल है इसका भी पुलिस पता लगा रही है.
भूसे के अंदर बैग में रखा था गांजा: नारकोटिक्स विभाग के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से गांजे की तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद टीम छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पिपरिया पहुंची और एक कार व ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. टीम को वाहनों में धान के भूसे में बैग के अंदर रखा गांजा मिला. जो भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ था.
हथियारों की तस्करी में दो युवक गिरफ्तार, कट्टे-पिस्टल बरामद, नेटवर्क का पता लगा रही पुलिस
इन जगहों से आता है अवैध गांजा: भारत में अवैध गांजा की खेती काफी हद तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्रों के आसपास से आता है. फिर यह गांजा एमपी, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में भेजा दिया जाता है. इसके अलावा भारत में अन्य प्रमुख गांजा खेती क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके शामिल हैं. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य भी अपनी अनुकूल जलवायु परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्र के कारण गांजे की खेती की चपेट में हैं. गांजे की बरामदगी बढ़ती ही जा रही है और तस्कर विभिन्न प्रकार के वाहनों से गांजे का परिवहन सड़क मार्ग से कर रहे हैं. इस साल इंदौर एनसीबी ने भारी मात्रा में गांजा की यह आठवीं खेप जब्त की है.
(Action of Indore Narcotics Department) (6 smugglers arrested with ganja)