इंदौर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में महू तहसील के मानपुर टप्पा कार्यालय के पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने जमीन के बंटवारे के मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत के 10 हजार रुपए पहले ही ले चुका है. पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस पंजीबद्ध किया है.
रिश्वत के 10 हजार ले चुका था पटवारी:लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि खुर्दी निवासी वीरेंद्र गुर्जर ने पिता व उनके भाई के बीच जमीन का आपसी बंटवारा कराकर नवीन ऋण पुस्तिका बनाने के लिए आवेदन किया था. जिसके एवज में पटवारी चंद्र मोहन गर्ग ने 25 हजार रूपए की रिश्वत मांगी. वीरेंद्र ने उसे 10 हजार रुपए दे दिये थे, लेकिन पटवारी द्वारा बाकी के 15 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. जिसके बाद उसने लोकायुक्त से शिकायत की.