मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

25 लाख की 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तकरीबन 115 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकरीबन 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.

Accused arrested with 115 grams of brown sugar
चंदन नगर पुलिस

By

Published : Jan 1, 2021, 3:50 AM IST

इंदौर। पुलिस लगातार ड्रग तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी दौरान इंदौर के चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तकरीबन 115 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकरीबन 25 लाख रुपए आंकी जा रही है, जब्त कि है फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला

इंदौर पुलिस लगातार ड्रग तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर के चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चांदमारी कंपाउंड के खाली मैदान में कुछ युवक बाइक लेकर खड़े हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां पर पहुंची और बाइक पर खड़े युवकों की तफ्तीश करने लगी इसी दौरान उन्हें उनके पास से तो कुछ नहीं बरामद हुआ, लेकिन जब उन्होंने बाइक की बारीकी से तफ्तीश की तो बाइक की टंकी के कवर में उन्होंने ब्राउन शुगर को छुपाया हुआ था और इसी ब्राउन शुगर को बेचने की फिराक से वह क्षेत्र में घूम रहे थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपी जावेद, राहुल और शरीफ से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि शरीफ रतलाम का रहने वाला है और वहीं से वह ब्राउन शुगर लेकर जावेद वह राहुल तक पहुंचा था. इसके बाद तीनों योजनाबद्ध तरीके से इस ब्राउन शुगर को इंदौर शहर के विभिन्न जगहों पर ठिकाने लगाने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


115 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में

ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत तकरीबन पच्चीस लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे ही मामले में तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर कहां से लेकर आए थे और इसे किस व्यक्ति के माध्यम से इंदौर शहर में ठिकाने लगाने वाले थे.


राजस्थान से इंदौर तक पहुंची ब्राउन शुगर

पुलिस ने आरोपी शरीफ खान को गिरफ्तार किया है जो कि मूलतः रतलाम का रहने वाला है, और रतलाम, मंदसौर, नीमच आदि क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर व अन्य अवैध मादक पदार्थों का सप्लाई करता रहता है. यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि शरीफ को रतलाम तक राजस्थान के ब्राउन शुगर मिली होगी और फिर शरीफ इस ब्राउन शुगर को इंदौर लेकर आया होगा और यहां जावेद और राहुल के साथ मिलकर इसे ठिकाने लगाने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details