मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - उपचुनाव की गोपनीय जानकारी वायरल

इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा में मतदान की गोपनीयता भंग करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. इन सभी गोपनीय कागजों को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

Accused arrested for violating by-elections
उपचुनाव की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Oct 25, 2020, 10:37 PM IST

इंदौर।इंदौर जिले की सांवेर सीट पर उपचुनाव को लेकर उठापटक जारी है. इसी बीच विधानसभा के पीठासीन अधिकारी ने मतदान से जुड़े कुछ गोपनीय कागजों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में कनाडिया पुलिस ने कृष्णा मंडलोई नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में सांवेर में हो रहे चुनाव को लेकर अधिकारियों द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने की कोशिश करने की शिकायत की गई थी. बताया जा रहा है कि एक दिव्यांग मतदाता ने शनिवार को मतदान के बाद बैलट पेपर व गोपनीय तत्वों के फोटो खींच लिए और उसने कुछ लोगों को इन दस्तावेजों को भेज दिया है. वहीं युवक ने इन फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. कनाडिया पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र पर FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने कृष्णा मंडलोई को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं उसके पिता पवन मंडलोई की तलाश की जा रही है.

पुलिस द्वारा पहले ही सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर एक सेल गठित की गई है. जो लगातार इसी तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही है. आने वाले दिनों में भी अगर उपचुनाव को लेकर किसी तरह का कोई भ्रामक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर किया जाता है तो उस पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details