मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Accident In Indore: घर में 10 साल के बच्चे के गिरने से सिर में लगी चोट, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप - इंदौर के 10 साल के बच्चे की मौत

इंदौर में एक बच्चे की गिरने से सिर में चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. (Accident In Indore)

Indore 10 year old boy death
इंदौर के 10 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Jun 5, 2022, 8:53 PM IST

इंदौर।भवर कुआं थाना क्षेत्र में आष्टा के रहने वाले एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा अपने घर पर खेल रहा था, इस दौरान वह गिर गया. इसकी वजह से उसके सिर पर चोट लग गई थी. परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल परिजनों ने अस्पताल के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. (Accident In Indore)

इंदौर के 10 साल के बच्चे की मौत

अस्पताल के प्रबंधक पर परिजनों का आरोप:आष्टा में रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे गोविंद ठाकुर को इलाज के लिए इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में भर्ती किया गया था. परिजनों का कहना है कि घर पर 12 वर्षीय बच्चा अपने अन्य मित्रों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेलते हुए वे अचानक से गिर गया और उसे सिर में चोट आ गई. प्राथमिक इलाज के लिए उसे आष्टा में ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे इंदौर के अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां पर भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन जैसे ही उसे भर्ती के लिए यहां पर लाया गया वैसे ही अस्पताल के प्रबंधक ने तकरीबन एक लाख इलाज के लिए जमा करवा लिया. इसके थोड़ी ही देर बाद प्रबंधक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Narmadapuram Crime News: मुस्लिम समाज की बारात में नाबालिग के साथ मारपीट, गांव में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मामले की जांच करने में जुटी पुलिस:इसी को लेकर अस्पताल के प्रबंधक पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. भंवरकुआं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details