मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दूसरी मंजिल से गिरी युवती, इलाज के दौरान मौत - आत्महत्या या हादसा

आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दूसरी मंजिल से गिरने ले मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच कर रही है.

Girl dies after falling from second floor
दूसरी मंजिल से गिरने से युवती की मौत

By

Published : Mar 10, 2021, 3:09 PM IST

इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र में एक युवती की संधिग्त मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छत से गिरने के कारण युवती की मौत हुई है. घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की है. यहां 20 वर्षीय रितिका नाम की युवती को परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रितिका की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी और वो अपने मायके आई हुई थी. रितिका छत से गिरी है या ये आत्महत्या है फिलाहल वजह साफ नहीं हुई है.

इंदौर: तीन मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत, पतंग उतारने के दौरान हादसा

  • प्रारंभिक जांच में छत से गिरने से हुई मौत

फिलहाल घटना सामने आने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयान के आधार पर ही जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस परिजनों के बयान लेगी. परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगे इस पूरे मामले में मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details