इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के 60 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लगातार कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं में पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच भी हैं, जो कभी कांग्रेस में हुआ करते थे.
सांवेर के 60 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, अब तक 1000 ने छोड़ी कांग्रेस
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 60 कांग्रेसी आज बीजेपी में शामिल हो गए, यहां के 1000 कांग्रेसी अब तक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बुधवार को 60 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. इन कार्यकर्ताओं में कई सरपंच और पूर्व उप सरपंच भी हैं, जो पहले कांग्रेस में थे, लेकिन अब तुलसी सिलावट के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने इन कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अब तक एक हजार से अधिक कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसे लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि एक समय ऐसा भी आएगा कि सांवेर कांग्रेस मुक्त हो जाएगा क्योंकि जो छल-कपट उनके साथ हुआ है, उससे कांग्रेस से उनका मोहभंग हो चुका है और वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.