मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

6 साल के बच्चे ने की PM मोदी के खिलाफ की नारेबाजी, बीजेपी नेता ने की निंदा - INDORE

कोरोना से जंग जीतकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 26 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस दौरान एक 6 साल के बच्चें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. जिस पर भाजपा नेता राजेश सोनकर ने नराजागी जताई है.

Children shouted slogans against PM Modi
बच्चे ने की PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : May 15, 2020, 1:43 PM IST

Updated : May 15, 2020, 2:58 PM IST

इंदौर। शहर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से ठीक हो चुके 26 कोरोना मरीजों की 13 मई को घरवापसी हुई. इस मौके पर अस्पताल का स्टाफ, मैनेजमेंट, पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेश सोनकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. सभी ताली बजाकर ठीक हुए मरीजों को विदाई दे रहे थे. तभी एक 6 साल के एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

बच्चे ने की PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी

सभी मरीज अल्पसंख्यक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं. बच्चे के नारा लगाते ही मोबाइल की रिकॉर्डिंग बंद कर दी गई, लेकिन तब तक बच्चे के चिल्लाने की आवाज मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी. मौके पर मौजूद भाजपा नेता राजेश सोनकर भी बच्चे के मुंह से ये बात सुनकर सकते में आ गए. उन्होंने तत्काल बच्चे को समझाया कि, बेटा ऐसे नहीं बोलते. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैमरा घूम रहा था. भीड़ में खड़े बच्चे के फ्रेम से आउट होते ही बच्चे के चिल्लाने की आवाज़ आई और फिर बुर्के में बच्चे के साथ खड़ी महिला ने बच्चे के बात सुनकर चौक गई.

इस मामले में पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने नाराजगी जाहिर की है. राजेश सोनकर का कहना है कि, एक छोटा का बच्चा जो नादान है उसके मुंह से पीएम मोदी के खिलाफ ऐसी बातें सुनकर मैं हैरान हूं. उनका कहना है कि, बच्चे के मुंह से ऐसी बातें सुनकर किसी ने भी उसको समझाने की कोशिश नहीं की. बाद में मैंने बच्चे को समझाया. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं बच्चों के अभिभावक के निवेदन करता हूं की, बच्चे की भविष्य की चिंता करें और उसे सही दिशा में ले जाएं.

Last Updated : May 15, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details