इंदौर। स्वतंत्रता दिवस का त्योहार देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. शहर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह झंडा फहराया गया. शहर के कई सरकारी कार्यालयों में भी झंडा वंदन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित हुए 50 से अधिक पुलिसकर्मी - एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने और एसपी मुख्यालय में एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर शहर में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया
कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने झंडा फहराया. इस दौरान राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ मध्यप्रदेश गान भी हुआ. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
वहीं एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा ने एसपी मुख्यालय पर झंडा वंदन किया. अपराध को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस विभाग के 50 कर्मचारियों को एसएसपी के द्बारा सम्मानित किया गया. इसके बाद कंट्रोल रूम में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एसएसपी ने वन टू वन स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.