मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: अवैध रेत मंडी पर छापेमार कार्रवाई, 30 ट्रक जब्त - इंदौर

महू एसडीएम अंशुल गुप्ता ने अवैध रेत मंडी पर की छापेमार कार्रवाई, 30 ट्रक जब्त

अवैध रेत मंडी

By

Published : Mar 17, 2019, 3:15 PM IST

इंदौर। जिला प्रशासन के निर्देशन पर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर क्षेत्र में आज महू एसडीएम अंशुल गुप्ता ने अवैध रेत मंडी पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में अवैध रूप से खनन कर निकाली गई रेत से भरे हुए 30 ट्रक जब्त किए गए हैं. इस दौरान महू के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

अवैध रेत मंडी

इंदौर जिला प्रशासन ने आज अवैध रेत कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महू में एसडीएम अंशुल गुप्ता के पास पिछले काफी समय से यह सूचना आ रही थी कि महू से लगे मानपुर कस्बे में अवैध रेत मंडी का संचालन किया जा रहा है और इस मंडी से अवैध रूप से खनन कर लाई गई रेत की बिक्री की जाती है. वहीं इस सूचना के आधार पर जब एसडीएम ने योजना के अनुसार इस अवैध मंडी पर छापा मारा.

अवैध रेत मंडी

वहीं जिस वक्त यह छापेमार कार्रवाई की गई, उस समय वहां पर 30 ट्रक रेत से भरे हुए बिक्री के लिए तैयार खड़े थे. जिसके बाद इन सभी ट्रकों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया. मौके पर जैसे ही प्रशासन दल कार्रवाई करने के लिए पहुंची वैसे ही कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details