इंदौर।मध्यप्रदेश में गुम अथवा घर से भागे नाबालिग युवक-युवतियों को ढूंढने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को टास्क दिया है. इसी के तहत इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने तकरीबन 8 से 10 वर्ष पुराने प्रकरणों में नाबालिग युवक युवतियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उन्हें बरामद कर उनके परिजनों तक पहुंचाने का काम किया है, हलाकि अभी भी 50 से अधिक मामले पेंडिंग हैं.
देश के कई शहरों से हुई बरामदगी
सीएम के निर्देश के बाद इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र से तकरीबन 23 युवक-युवतियों को ढूंढकर उनके घर तक पहुंचाया है. जिन 23 युवक और युवतियों को पुलिस ने ढूंढा है, वे अपने परिजनों से बिछड़कर देश के अलग-अलग शहरों में पहुंच गए थे. पुलिस ने इन्हें ललितपुर, झांसी, सागर, कानपुर से खोज निकाला है.
गुम हुई युवतियां अपने बच्चो के साथ मिली