इंदौर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी है. आज नागपुर से 200 रेमडेसिविर इंजेक्शन की इंदौर एयरपोर्ट पहुंची है. जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए अन्य जिलों में भेजा जाएगा.
चौपर से भेजे गए इंजेक्शन. - हेलीकॉप्टर से जिलों में भेजी जाएगी रेमडेसिविर इंजेक्शन
इंदौर एयरपोर्ट से इस खेप को जिलों में निर्धारित मांग के अनुरूप डिस्पैच कर स्टेट प्लेन और हेलीकॉप्टर के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों और संभागों में भेजा जाएगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर व्यवस्था के लिए मौजूद एडीएम अजय देव शर्मा और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, पहले चरण में आज इंदौर एयरपोर्ट से रेमडेसिविर इंजेक्शन रतलाम, खंडवा, जबलपुर, सागर, रीवा और ग्वालियर भेजे जाएंगे. इसके बाद शेष इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर संभाग के अन्य जिलों में मांग के अनुरूप भेजे जाने की तैयारी की गई है.
- 200 बॉक्स में 9600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन
आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन है जिनमें से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएंगे. इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे. 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे.
- रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बढ़ रही थी मांग
हाल ही में इंजेक्शन की बढ़ती मांग के चलते राज्य शासन ने दवा स्टॉकिस्ट के स्थान पर रेमडेसिविर की उपलब्धता सीधे शासकीय एवं प्रमुख निजी अस्पतालों के जरिए की है. इसके बावजूद जरूरतमंद मरीजों को 1-1 इंजेक्शन हजारों रुपए में खरीदना पड़ रहा है. लिहाजा रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों से चर्चा के बाद पहली बार 200 बॉक्स की खेप ट्रक द्वारा सीधे इंदौर एयरपोर्ट भेजी गई है. जहां से ऐसे अन्य संबंधित जिलों के लिए डिस्पैच किया जा रहा है.
'सांसों' की सप्लाई में तकनीकी खराबी! 'दिल धड़काने' में जुटे इंजीनियर
- तुलसी सिलावट बोले- युद्ध स्तर पर प्रयास जारी
आज रेमदेसीविर इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा संभागायुक्त पवन शर्मा एमजीएम कॉलेज के डीन मौजूद थे. सुरेश रावत ने इस दौरान कहा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. सभी जिलों को पारदर्शिता के अनुसार इंजेक्शन का वितरण हो रहा है. लेकिन मांग और पूर्ति में बड़ा अंतर होने के कारण परेशानी आ रही है. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति को लेकर कहा राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फग्गन सिंह कुलस्ते ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय से भी केंद्र के जरिए मध्य प्रदेश को मदद का अनुरोध किया गया है. जिसके चलते जल्दी ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.