इंदौर। सरकार द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. गुरूवार को इंदौर शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते हुए बाल कल्याण समिति ने 15 बच्चों को पकड़ा है. बच्चे मूलतः राजस्थान और आसपास के जिले के रहने वाले हैं.
इंदौर: बाल कल्याण समिति ने15 बच्चों को भीख मांगते पकड़ा, की जाएगी काउंसलिंग - इंदौर
भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाने के बावजूद इंदौर शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते हुए बाल कल्याण समिति ने 15 बच्चों को पकड़ा है.
बाल कल्याण समिति द्वारा पकड़े गए बच्चों में कुल 12 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं जिनकी उम्र लगभग 10 से 14 वर्ष बताई जा रही है. सभी बच्चों का मेडिकल करा कर उन्हें निजी संस्थान में रखा जाएगा और उनके माता-पिता का पता लगाकर बच्चों की काउंसलिंग भी की जाएगी. बाल कल्याण समिति द्वारा लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई का जा रही है. वहीं पकड़े गए बच्चों को बेहतर शिक्षा और अच्छा जीवन देने की बात की जा रही है.
चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के लोगों का कहना है कि बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए आम व्यक्ति को भी जागरूक होना पड़ेगा. जितना भिक्षा लेने वाला अपराधी है उतना ही भिक्षा देने वाला भी अपराधी है. इस बात को लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह आम जनता को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से प्रशासन द्वारा बाल भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी.