इंदौर। पबजी गेम खेलने के लालच में छोटे बच्चों सहित युवाओं के अपनी जान गंवाने की घटना सामने आती रहती हैं. ताजा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभनगर से आया. यहां रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह पबजी गेम का आदी था. इसी के चलते उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है.
नग्न अवस्था में फंदे से झूलता मिला शव:तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर में रहने वाला 18 वर्षीय विवेक 12वीं क्लास का छात्र था. घरवालों की गैरमौजूदगी में उसने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजन घर आये तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इस दौरान वह नग्न अवस्था में था. मामले की जानकारी तुकोगंज पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.