मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुधर रहे इंदौर के हालात, 106 कोरोना पॉजिटिव हुए डिस्चार्ज

इंदौर में कोरोना संक्रमण के हालात सुधर रहे हैं. मंगलवार की सुबह अरविंदो हॉस्पिटल से 47, इंडेक्स हॉस्पिटल से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से दो और वॉटर लिली से 7 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

106 corona positive Discharge
सुधर रहे इंदौर के हालात

By

Published : May 5, 2020, 10:12 AM IST

इंदौर। कोरोना संकट को लेकर मार्च माह के अंतिम सप्ताह से मचे बवाल के बाद इंदौर में अब स्थितियां सुधार की ओर बढ़ रही हैं. शहर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा रहे हैं. सोमवार को फिर 106 मरीज डिस्चार्ज किये गये. वहीं मंगलवार की सुबह अरविंदो हॉस्पिटल से 47, इंडेक्स हॉस्पिटल से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से दो और वॉटर लिली से 7 मरीज डिस्चार्ज किये गये.

सुधर रहे इंदौर के हालात

सुधर रहे शहर के हालात
शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. प्रशासन दिन रात मुस्तैदी से हर क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है. हाल ही में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रानीपूरा, नयापुरा, हाथीपाला, सयोंगितागंज और पलासिया क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम और डॉक्टर की बैठक ली. बैठक के दौरान बताया कि, इन संक्रमित क्षेत्रों में 95 प्रतिशत तक अब सांस की तकलीफ वाले मरीजों में कमी आ गई है. अब केवल साधारण सर्दी, जुकाम वाले मरीज ही मिल रहे हैं.

लगातार होगी मॉनीटरिंग
कलेक्टर ने साफ किया कि, चिह्नित क्षेत्रों की 1 से 2 माह तक मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि कोरोना वायरस को जड़ से निकाला जा सके. इधर रविवार को कोरोना से जंग जीतकर 12 लोग घर लौटे. जिसके बाद इंदौर में डिस्चार्ज मरीजों को कुल आकड़ा 362 पर पहुंच गया है.

डिस्चार्ज हो रहे मरीज
बता दें, शहर के अलग-अलग रेड जोन अस्पतालों में कुल 1172 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. वही क्वारंटाइन सेंटर्स से 81 लोगों को भी डिस्चार्ज किया गया है और अब तक क्वारंटाइन सेंटर्स से डिस्चार्ज मरीजों के अलावा 1309 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details