इंदौर। कोरोना संकट को लेकर मार्च माह के अंतिम सप्ताह से मचे बवाल के बाद इंदौर में अब स्थितियां सुधार की ओर बढ़ रही हैं. शहर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा रहे हैं. सोमवार को फिर 106 मरीज डिस्चार्ज किये गये. वहीं मंगलवार की सुबह अरविंदो हॉस्पिटल से 47, इंडेक्स हॉस्पिटल से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से दो और वॉटर लिली से 7 मरीज डिस्चार्ज किये गये.
सुधर रहे शहर के हालात
शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. प्रशासन दिन रात मुस्तैदी से हर क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है. हाल ही में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रानीपूरा, नयापुरा, हाथीपाला, सयोंगितागंज और पलासिया क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम और डॉक्टर की बैठक ली. बैठक के दौरान बताया कि, इन संक्रमित क्षेत्रों में 95 प्रतिशत तक अब सांस की तकलीफ वाले मरीजों में कमी आ गई है. अब केवल साधारण सर्दी, जुकाम वाले मरीज ही मिल रहे हैं.