नर्मदापुरम। इटारसी में नारकोटिक्स विभाग इंदौर ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स ने यहां छापामार कर करीब 100 की एमडी ड्रग्स बरामद की है. बताया जा रहा है कि इस 21 किलो एमडी ड्रग्स के साथ एक होटल के कमरे से नाइजीरियन युवक और युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है. नशे की इस बड़ी खेप में ब्राउन शुगर भी शामिल है.
100 Crores Heroin Found: इटारसी के एक होटल पर नारकोटिक्स का छापा, नाइजीरियन युवक युवती पकडाए - नाइजीरियन युवक युवती भी पकड़ाए
नारकोटिक्स विभाग इंदौर ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स ने यहां छापामार कर करीब 100 की एमडी ड्रग्स बरामद की है.
2 नाइजीरियन लड़कियां 2 युवक गिरफ्तार: पुलिस ने गुरूवार को इटारसी के जय स्तंभ चौक के पास एक होटल में छापा मारा था. जहां उसे बड़ी मात्रा में नशे की खेप मिली. माना जा रहा है कि इस एमडी ड्रग्स और ब्राउन शुगर को यहां से बाहर सप्लाई किया जाना था. होटल से पुलिस को तीन नाइजिरीयन लड़कियां भी मिली हैं. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की माने तो ड्रग्स की खेप बाहर सप्लाइ की जा रही थी. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक-युवतियों की तार ड्रग्स की तस्करी करने वाले किसी इंटरनेशनल गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं.
कार्रवाई से पुलिस को दूर रखा गया: बताया जा रहा है कि इसछापामार कार्रवाई में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन मिलने से हड़कंप मच गया है. पकड़े गए लोगों में मिजोरम की लड़कियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.ड्रग्स बरामद करने और लड़के लड़कियों को पकड़ने के बाद नारकोटिक्स विभाग की टीम इटारसी थाने लेकर पहुंची. खास बात यह रही कि इस पूरी कार्रवाई से पुलिस को दूर रखा गया, हालांकि गिरफ्तार युवक युवतियों से पुलिस और नारकोटिक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.