इंदौर।उपचुनाव का एलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है. अवैध शराब, फायर आर्म और नकद राशि को लेकर सघन चेकिंग और कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर हवाला के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर सिल्वर मॉल में कोरियर आफिस की आड़ में चल रहे हवाला कारोबार का खुलासा किया है. ब्राइम ब्रांच ने मौके से 10 लाख रुपए कैश बरामद करने के साथ- साथ 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इंदौर पुलिस ने किया हवाला रैकेट का खुलासा, 10 लाख बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार - इंदौर क्राइम ब्रांच
इंदौर के सिल्वर मॉल में कोरियर ऑफिस की आड़ में चल रहे हवाला कारोबार का इंदौर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है.
इंदौर में हवाला कारोबार
गुजरात निवासी आरोपी कोरियर ऑफिस की आड़ में कई वर्षों से हवाला का काम कर रहा था. हवाला की राशि को इधर-उधर करने के एवज में वो कमीशन लेकर रुपए को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाने का काम करता था. टीम को इनके पास से एक नोट गिनने वाली मशीन और साथ ही पैसे छुपाकर रखने वाले कपड़े भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला, गुजरात निवासी दो भाई राजेंद्र और संजय हवाला के कारोबार का संचालन ऑफिस से कर रहे हैं, इस पूरे मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है.