मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Top 10 @ 1 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - madhya pradesh news in hindi

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

MP Top 10 @ 1 PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 1PM

By

Published : May 15, 2022, 12:58 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग बुलाई. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फील्ड में ऐसे अफसर ही चाहिए, जो काम करके दिखा सकें

गुना के गुनहगारों पर सीएम शिवराज का एक्शन; अधिकारियों की ली मीटिंग, कहा- जिसमें दम हो वह फील्ड में रहें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया कि निकायों में चल रहे निर्माण कार्यो का विषेष ध्यान रखें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में 16 मई से 20 मई तक के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.

सीएम ने सुबह बुलाई अधिकारियों की बैठक: निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी सरकार, ध्यान रखें सीधे जनता के कांटेक्ट में हूं- सीएम

मध्य प्रदेश में जहां पारा लोगों के पसीने छुड़ा रहा है, वहीं अघोषित बिजली कटौती से जनता का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है, उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं.

MP में अघोषित कटौती के बीच सरकार का पर्याप्त बिजली का दावा, प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास जारी

भीषण गर्मी में ग्रामीण अँचलों में लोग पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुएं सूख चुके हैं, हैंडपंप हवा उगल रहे हैं. उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा रहा है, नल-जल योजना भी फिसड्डी साबित हुई है. वार्ड में सिर्फ एक हैंडपंप है, वही भी खराब है और लाल पानी देता है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नए हैंडपंप लगाए जाएं, साथ ही पाइप का पानी उन तक पहुंचाया जाए.

Balaghat Water Crisis: भीषण गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद, नल योजना भी ठप्प, बूंद-बूंद पानी को मोहताज वार्डवासी

भिंड। गर्मी से जहां पूरा प्रदेश तिलमिला रहा है, वहीं कई क्षेत्रों में पानी की भयंकर किल्लत है. भिंड में पीने के पानी को लेकर हालत अब बेकाबू होते जा रहे हैं. विधानसभा गोहद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सप्लाई करने पहुंचे नगर परिषद के टैंकर से पानी भरने को लेकर पुरुष और महिलायें आपस में भिड़ गईं. कुछ महिलायें और एक पुरुष मिलकर एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आए.

पानी के लिए महिलाओं में खींचतान: मासूम चिल्लाता रहा- मेरी मम्मी को छोड़ दो... पड़ोसी बेरहमी से पीटते रहे

मध्य प्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश की शुरुआत 17 मई से प्रारंभ हो रही है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में उन छात्रों के सामने संकट है, जिनकी अभी दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही हैं. पालक संघ ने मांग की है कि एडमिशन की प्रक्रिया को रद्द कर आगे की तारीख घोषित की जाए.

17 मई से कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी: सीबीएसई 12वीं के बच्चों के सामने परेशानी, अभी चल रहे हैं उनके एग्जाम

रविवार को एमपी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जबकि चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जानिए क्या है आज सोने-चांदी का पूरा रेट. (Today Gold silver rates in MP)

Today Gold Silver rates in MP: कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, जानें- कितना सस्ता हुआ सोना? चांदी की कीमत बढ़ी

प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 117.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत 100.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इंदौर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 118.21 और 101.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट.

MP Petrol-Diesel Rate: नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें मार्केट में क्या है आज का भाव

गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते अब तक चार शिकारियों को एनकाउंटर में मार गिराया है.

गुना मुठभेड़ः चौथा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, बाकी की तलाश जारी, शिकारियों से शहादत का बदला ले रही एमपी पुलिस

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल.

15 मई 2022 का राशिफल: इस राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details