मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छात्रा ने नहीं की दोस्ती तो युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच - ग्वालियर में युवक ने छात्रा को दी धमकी

ग्वालियर में एक छात्रा को जबरदस्ती दोस्ती करने के नाम पर एक युवक धमकी दे रहा है. छात्रा का आरोप है कि युवक उसे धमका रहा है कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करती है तो वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा.

youth threatens to girl
छात्रा को युवक ने दी धमकी

By

Published : Jun 4, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 4:17 PM IST

ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर धमकाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी, ब्लैकमेलिंग के अलावा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अज्ञात युवक कई दिनों से युवती को फोन पर मैसेज भेज रहा था, इसका जवाब लड़की ने नहीं दिया तो बदमाश अश्लीलता पर उतर आया.

छात्रा को युवक ने दी धमकी

युवक ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसका कहा नहीं माना तो उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा. पहले तो लड़की ने इसे सिर्फ धमकी समझा, लेकिन जब बार-बार युवक के फोन आने लगे तो उसने घबराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

कट्टे के दम पर, जेब में कानून! दिनदहाड़े लहराया कट्टा, जान से मारने की धमकी, video वायरल

दोस्ती के लिए बना रहा था दबाव

जानकारी के अनुसार, आरोपी कई दिनों से छात्रा से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था. युवक ने कई बार छात्रा को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर हाय-हेलो भेज कर रिप्लाई करने को कहा था. जब छात्रा ने जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने छात्रा को धमकाया कि वह उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाल देगा और इंटरनेट पर भी उसे वायरल कर देगा.

Last Updated : Jun 4, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details