मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

परोपकारः असहायों की सहायता कर रहे युवा, मेडिकल एमरजेंसी में पहुंचा रहे अस्पताल - कोरोना परोपकार

लॉकडाउन में लोगों को इस समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जो बीमार हैं या फिर असहाय हैं. ऐसे में ग्वालियर में युवाओं की एक टोली लोगों की मदद करने में जुटी हुई है.

youth helping the helpless in gwalior
असहायों की सहायता कर रहे शहर के युवा

By

Published : Apr 6, 2020, 12:41 PM IST

ग्वालियर।कोरोना वायरस की महामारी से देश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं लोग लॉकडाउन के चलते घर में पूरी तरह से कैद हैं. लेकिन उन लोगों को इस समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो बीमार हैं या फिर असहाय हैं. ऐसे में ग्वालियर शहर में युवाओं की एक टोली लोगों की मदद करने में जुटी हुई है. इनके पास किसी का भी फोन आता है तो ये लोग तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं.

असहायों की सहायता कर रहे शहर के युवा

प्रशासन ने नहीं युवाओं ने की मदद

इन युवाओं की टोली इस समय शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इन्होंने दर्द और गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक पीड़ित मरीज की जान बचा ली. मरीज ने पहले तो प्रशासन को फोन किया और सहायता मांगी लेकिन जल्द सहायता नहीं मिल पाई तो उसने इन युवाओं को फोन किया और असहनीय दर्द की बात बताई. पीड़ित ने कहा कि मदद नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा.

पीड़ित मरीज ने युवाओं का किया शुक्रिया

युवाओं की टोली ने तत्काल उसके घर पहुंच कर इस मरीज को अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद उसे घर पर छोड़कर आए. अस्पताल से लौटे मरीज ने कहा की तीन दिन से लगातार दर्द हो रहा था और मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा था. अगर ये युवा समय पर मदद नहीं करते तो शायद जिंदा नहीं बचता. लेकिन समय रहते ये युवा भगवान के दूत बनकर आगे आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details